बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के फरवरी 2018 में निधन होने पर पूरे देश को आँसू में छोड़ दिया। उनकी मृत्यु को बॉलीवुड फिल्म उद्योग के लिए एक गहरी क्षति माना गया। इसके अलावा, उनके पति बोनी कपूर और बेटियां जान्हवी और ख़ुशी कपूर उनके असामयिक निधन के बाद पूरी तरह से बिखर गए। कई बार जान्हवी ने इस बारे में खुलकर बात की है कि वह अपनी मां के साथ कितनी करीब थीं और हर एक दिन उन्हें कितना याद करती हैं। धड़क अभिनेत्री ने एक बार फिर उसी के बारे में बात की है।
माँ की की दूसरी पुण्यतिथि पर, जान्हवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें श्रीदेवी के साथ पोज़ देते हुए देखा गया है। तस्वीर में माँ-बेटी की जोड़ी सामग्री दिख रही है, दोनों सोफे पर लेटे हुए एक-दूसरे को गले लगाते नजर आरही हैं। जान्हवी इस पोस्ट को शेयर करते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं क्योंकि उन्होनें दिल को हिलाकर रख देने वाला कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होनें लिखा है, “मिस यू एवरीडे”