ब्रेकिंग:

श्रावस्ती में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा- अभी तो बुलडोजर का मात्र ट्रेलर देखा है, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार जारी है। इसी कड़ी में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम योगी विपक्ष खासकर सपा पर जमकर बरसे।

सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि श्रावस्ती की दोनों सीटों को बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा कि सपा के राज में यूपी में रोज दंगा होता था लेकिन पिछले पांच सालों में दंगों का कोई नामोनिशान नहीं है। पिछले पांच सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हिंदुओं को पूजा करने तक से रोक दिया जाता था। रामलीला के पंडाल में गुंडे आकर परेशान करते थे, लेकिन बीजेपी के राज में अब सब बदल चुका है। उन्होंने बसपा पर भी हमला बोला और कहा कि मायावती के राज में यूपी में 324 दंगे हुए थे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सपा को घेरा और कहा कि अगर कोरोना काल में आज सपा की सरकार होती तो कोरोना की वैक्सीन आज बाजार में बिक रही होती। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दो साल तक लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।

इस मौके पर सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ दिखाई पड़ी। जनसभा की भीड़ देखकर सीएम योगी भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए। इस मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी प्रत्याशी का परिचय जनता से कराया उसके उनको भारी मतदान करने जिताने की अपील की।

सीएम योगी ने अपने शासन काल के काम गिनाए और कहा कि जब हम सत्ता में आए तो कहा गया माफिया लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद हमने उन पर बुलडोजर चलाया और उनकी संपत्ति ज़ब्त कर लिया। जो सड़कों पर बुलडोजर चलता था वो माफियाओं के घर पर चलने लगा। उन्होंने कहा क आप लोग चिंता मत करिये अभी तो आपने बुलडोजर की एक झलक देखी है। 10 मार्च के बाद हम आपको इसकी पूरी फिल्म दिखाएंगे। इसके बाद जो बचे होंगे वो शिमला की तरह शांत हो जायेगे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com