ब्रेकिंग:

श्रमिकों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – केशव प्रसाद मौर्य

 राहुल यादव, लखनऊः 
   प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि श्रमिक संयम रखें ,उन्हें हर   हाल में रोजगार व काम उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी जीविका के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केवल श्रमिक ही नहीं ,जितने भी अलग-अलग कामों के जानने वाले विशेषज्ञ लोग हैं  उन्हें भी उनकी विशेषज्ञता के अनुसार जाब दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश कराने के प्रयास चल रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में रफ्तार आने से बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिले हैं और मनरेगा के अंतर्गत भी बहुत बड़ी तादात में काम किए जा रहे हैं तथा अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन का कार्य प्रगति पर है ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि केवल लोक निर्माण विभाग में ही 20हजारसे अधिक श्रमिक विभिन्न निर्माण कार्यो में लगे हुए है और श्रमिको की संख्या  लगातार  बढ़ रही है ।उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम को मिलाकर कुल 2073 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिन पर 29502  श्रमिक कार्य कर रहे हैं और कार्यों में निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में 1650 कार्यों पर20768 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। सेतु निगम  की 114  परियोजनाओ पर 2254 श्रमिक कार्य कर रहे हैं और राजकीय निर्माण निगम की 309 परियोजनाओं पर 6480 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम की 3269191लाख रूपये  लागत की 2073 परियोजनाओ पर काम चल रहा है।

Loading...

Check Also

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर महाकुम्भ पर पहुंचे प्रयाग़, किया निरिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ / प्रयागराज संगम : महाकुंभ-25 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com