
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आज शनिवार समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सविता समाज के द्वारा विधायक निवास { दारुलशफ़ा } में आयोजित किया गया ! श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, सपा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी – 301 विधानसभा संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में आयोजित किया गया ! संजय विद्यार्थी ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किसने किया ?
श्रद्धेय नेताजी इसीलिए आज सर्वसमाज के नायक हैं क्योंकि उन्होंने सभी समाज के लोगों के उत्थान के लिए पूरे प्रदेश में कार्य किया ! नेता जी ने ही कर्पूरी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया था ! सर्व समाज के लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए दारुल सफा में एकत्रित हुए और संकल्प लिया कि आने वाले समय में मुलायम सिंह जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे !
प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ! श्रद्धांजलि देने वालों में सचिन कुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अनुज सेन, विजय शर्मा, राखी शर्मा, धर्म सिंह, प्रेम सर, मक्केश्वर, सतीश शर्मा, अरुण शर्मा, नीरज शर्मा, सौरभ शर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, श्रीपाल श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राजाराम चौधरी, राहुल ठाकुर एवं सैकड़ों की संख्या में जननायक कर्पूरी ठाकुर के वंशज आदि उपस्थित रहे !