मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नाकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी, टेक, वित्त , एनर्जी और बेसिक मटेरियल्स जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.48 अंक टूटकर 58568.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.50 प्रतिशत गिरकर 17464.75 अंक पर रहा।
बीएसई में दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली हुयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24107.97 अंक पर और स्माॅलकैप 0.31 प्रतिशत उठकर 28215.65 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3507 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1896 गिरावट में और 1500 बढ़त में रही जबकि 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश प्रमुख समूह हरे निशान में रहे जिसमें टेलीकाॅम 1.90 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.12 प्रतिशत और पावर 0.88 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में हेल्थकेयर 0.98 प्रतिशत, आईटी 0.33 प्रतिशत, धातु 0.43 प्रतिशत, टेक 0.18 प्रतिशत, एनर्जी 0.09 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.06 प्रतिशत और वित्त 0.01 प्रतिशत शामिल है। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। इसमें हांगकांग का हैंगसेंग 1.06 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.73 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.35 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23 प्रतिशत शामिल है।