भोपाल। कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर अब तक जो भी किया है, वह देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस के नेता देश के दलित, आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी और उनके विकास में अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने का ही काम करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अपने इन कृत्यों का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ती रही है और इस बार न्यायालय के मामले में भी यही कर रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कांग्रेस द्वारा आरक्षण को लेकर भाजपा के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हुए कही।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के पास देश की जनता को देने के लिये कुछ नहीं है। वैचारिक और सैद्धांतिक रूप से यह पार्टी पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है। नीतियों, सिद्धांतों के अकाल से जूझ रही कांग्रेस को अब तो भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे भी नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस अब नकारात्मक राजनीति का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित करने, भड़काने का सहारा ले रही है। पहले सीएए पर अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह किया और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भाजपा का नाम जोड़कर लोगों की आंखों में धूल झौंकने का काम कर रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण के मामले में भाजपा नीत केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। इसके संबंध में हाल ही में जो व्यवस्था आई है, वह सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश उत्तराखंड सरकार के एक मामले की सुनवाई के दौरान दिये हैं और यह उस समय का यह मामला है, तब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस अगर वास्तव में प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर थी, तो उसने उस समय इसे लेकर अपनी ही उत्तराखंड सरकार से बातचीत क्यों नहीं की? पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खुद को दलितों का शुभचिंतक बताने वाली कांग्रेस ने कभी भी देश के दलितों और आदिवासियों का भला नहीं चाहा और ना ही उनके लिये कोई काम किया। उसकी दिलचस्पी सिर्फ इस वर्ग को एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की रही है और वह पिछले 70 सालों से यही करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता और विशेषकर युवाओं को मूर्ख बनाने के लिये उन्हें भाजपा का नाम लेकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता पर्याप्त समझदार और युवा वर्ग शिक्षित है। वह कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाला। भाजपा नेताओं ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस इस दुष्प्रचार के जरिए देश की सर्वोच्च अदालत का अपमान कर रही है, जिसने यह आदेश दिया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर जो आंदोलन कर रही है ,यह उसका दोगला चरित्र है। अच्छा होगा कांग्रेस अपने इस कृत्य के लिए देशवासियों से माफी मांगे ।