ब्रेकिंग:

शिवपाल यादव ने ली यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ

लखनऊ। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने आज बुधवार को विधानसभा में यूपी विधानसभा के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया। बता दें कि शिवपाल यादव यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर इटावा के जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

इससे पहले शिवपाल यादव सपा के विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनका कहना था कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था। वहीं, सपा की एक और बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे। बताया गया कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं। ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे।

शिवपाल यादव ने कही थी ये बड़ी बात

शिवपाल यादव ने कहा था, “मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने सपा नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इन परिस्थितियों में मेरा विधायक दल की बैठक में जाना सही नहीं होगा।” शिवपाल ने कहा था, “मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा, लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया, हालांकि मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं।”

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com