
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रसपा चीफ शिवपाल यादव अभी विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव सहयोगी दलों की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। शिवपाल यादव को सहयोगी दलों की बैठक के लिए बुलावा आया है। लेकिन वे अभी दिल्ली में हैं। उधर, सपा नेता आजम खान को भी कोर्ट ने विधानसभा जाकर शपथ लेने की अनुमति नहीं दी है।
दरअसल, यूपी विधानसभा में नए विधायकों के शपथ का दौर जारी है। सोमवार को सीएम योगी, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव समेत तमाम मंत्री और विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। बाकी विधायक आज शपथ ले रहे हैं।