अशाेक यादव, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। शिवपाल ने ट्वीट करके कहा कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया। यह सीधे तौर पर अखिलेश पर हमला माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर संकेत भी दिये हैं।
ईद की बधाई देते हुए शिवपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया..और वो हमें रौंदते चला गया..एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।”
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी के विधाायक दल की बैठक में न बुलाए जाने पर शिवपाल यादव ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, सपा की ओर से साफ किया गया कि जो भी नेता सहयोगी दलों का होने के बाद भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते, उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। इसके बाद से ही शिवपाल की भाजपा से नजदीकी की खबर आती रही। लेकिन शिवपाल इन खबरों को न खारिज किए और न ही कभी स्वीकार।
पिछले दिनों अखिलेश ने उनके भाजपा से नजदीकी का मामला उठाते हुए उन्हें चले जाने की सलाह दे दी। अखिलेश के बयान के बाद शिवपाल ने भी पलटवार किया। शिवपाल ने कहा कि अगर अखिलेश चाहते हैं कि वह चले जाएं उन्हें विधानमंडल दल से निकाल दें। शिवपाल यादव के बयान ने माहौल को गरमा दिया।