ब्रेकिंग:

शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में, सत्ता के लिए साजिश रचने का आरोप

लखनऊ। सऊदी अरब में शाही परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। तीनों पर सत्ता के लिए साजिश रचने का आरोप है। इनमें किंग सुल्तान के भाई प्रिंस अहमद बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और भतीजा प्रिंस मोहम्मद बिन नाएफ शामिल हैं।

रॉयल गार्ड ने तीनों की गिरफ्तारी उनके घर से की है। गिरफ्तारी की कार्रवाई क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर हुई। माना जा रहा है कि सलमान अभी और सख्त कदम उठा सकते हैं।

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आरोपियों को हिरासत में रखे जाने का दावा किया है जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने गिरफ्तारी की जानकारी भी दी है। टाइम्स ने प्रिंस के बेटे नाएफ बिन नाएफ के नाम का भी दावा किया है।

सऊदी शाही परिवार की ओर को फिलहाल कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। कहा जा रहा है, उन्होंने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से यह कदम उठाया है। सुल्तान ने उन्हें 2016 में सत्ता का उत्तराधिकारी घोषित किया था।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com