लखनऊ। उत्तरखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश थी। इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। विधानसभा में बुधवार को पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है।
किसी को भी राज्य की शांति भंग करने नहीं देंगे। पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राज्य में कोई भी किसी तरह की गड़बड़ी न करने पाए।