मुंबई। बिग बॉस 13 से नाम कमाने वाली पंजाबी सिंगर शहनाज गिल कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी थीं और गाने भी गा चुकी थीं। लेकिन असली फेम उन्हें बिग बॉस से ही मिला। शहनाज आज एक बड़ी सोशल मीडिया स्टार भी हैं। वो पंजाबी फिल्मों में भी दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं। खबरें आ रही हैं कि शहनाज अब बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।
जी हां, शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में काम करती नजर आएंगी। हालांकि उनके रोल के बारे में न कोई खुलासा हुआ है और न ही अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है।