अशाेेेक यादव, लखनऊ। व्हाट्सएप्प बहुत दिनों से यह बात चर्चा में थी कि कि व्हाट्सएप्प में ग्रुप वीडियो चैट मेें लगभग 50 लोग ऐड किए जा सकते हैं जिसे लेकर आज फेसबुुुक की ओर से व्हाट्सएप्प को यह दमदार फीचर दिया जा रहा है।
जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग का मजा कई गुना बढ़ जाएगा यह पिक्चर यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
WABetaInfo की ओर से कहा गया है कि यूएस में वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को यह अपडेट मिल रहा है। नया फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.139 में दिया गया है।
फेसबुक की ओर से मेसेंजर रूम्स फीचर अनाउंस करने के साथ ही कन्फर्म किया गया था कि इसका शॉर्टकट वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को मिलेगा।
वॉट्सऐप चैट विंडो में मिलने वाले नए शॉर्टकट पर टैप करते ही फेसबुक का नया विडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर मैसेेंजर रूम ओपन हो जाएगा।