अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ :
उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि बुधवार को उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के बैनर तले प्रवक्ता अजय यादव तथा व्यपारी नेता मो.सलमान की अगुवाई मे दुबग्गा उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया गया। ततपश्चात एक आठ सूत्रीय ज्ञापन भी उपखंड अधिकारी ऐतबार अहमद सिद्दीकी एव अवर अभियंता मनोज यादव को सौंपा गया। लेसा चीफ के साथ होने वाबजूद व्यापारियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आनन फानन मे उपखंड अधिकारी तथा अवर अभियंता कार्यालय आये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी से प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कारोबारी आफताब आलम तथा कारोबारी शहबुन का विद्युत कनेक्शन अविलम्ब जारी किया जाए। क्योंकि काफी समय से आवेदक विभाग के चक्कर काट रहे हैं।जबकि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मँत्री ने जल्द ही कहा है कि उपभोक्ता को आसानी से कनेक्शन मिले।उसके वावजूद आवेदकों को दौडाया जा रहा है। वार्ता के दौरान प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि अविकसित कालोनियों मे कनेक्शन के नाम पर अनाप सनाप स्टीमेट आवेदकों पर न थोपा जाए।इस अवसर पर व्यापारी नेता मो.सलमान ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले जिससे वह समय से भुगतान कर सके।नाम परिवर्तन तथा टैरिफ परिवर्तन के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ऐतबार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि आपकी समस्त माँगो पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर हल करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। प्रदर्शन मे प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव के अलावा, मो.सलमान, मो.शादाब, राहुल यादव, अवधेश सिह, गुड्डू नेता, सईद अहमद, सँजेश, अक्की मिश्रा, बाबू साहू, मो.अहमद, विशाल, योगेंद्र सिहं, जय सिंह भी उपस्थित रहे।