अशाेक यादव, लखनऊ। बामन माता की धरती को नमन करता हूं। ऐसी ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाएं यहां की धरती से शुरू हुई हैं। बामन माता को नमन करता हूं। मैं देख रहा हूं, मैदान पूरा भरा दिखाई दे रहा है। सड़क से लेकर मैदान तक और नदी के दूसरी पार भी अपार जनसमूह है।
यह एहसास दिला रहा है, यह जोश बता रहा है कि इस बार समाजवादी ऐतिहासिक वोटों से जीतने जा रही है। न केवल यह विधानसभाएं बल्कि पूरे गोरखपुर की सभी 9 सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। बाबा मुख्यमंत्री जी ने जो गोरखधंधा चला रखा था, इस बार गोरखपुर के लोग ही उनके गोरखधंधे को बंद करने का काम करेंगे। यह बातें शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि जब गोरखपुर रथ लेकर आया था, तभी लग गया था इतिहास बनने जा रहा है।वे यहां पिपराइच और विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गोरखपुर के बांसस्थान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि इतना समर्थन, इतनी बड़ी संख्या में जो लोग आए हैं। वे बता रहे हैं कि इस बार भाजपा का सफाया होने जा रहा है।
मैं तो गोरखपुर कई बार आया हूं। मैं जब पिछली बार जब समाजवादी विजय रथ लेकर आया था। तभी मैंने स्वीकार कर लिया था कि इस बार गोरखपुर की जनता कुछ नया इतिहास बनाने जा रही है। खास बात यह है कि आपको छठें चरण में वोट डालने का मौका मिला है।