अशाेेेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 3,57,480 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी जानकारी दी।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनियाभर में 84314 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 57,92,989 पहुंच गयी है।
अमेरिका में सर्वाधिक 17,45,803 मामले दर्ज किए गए हैं और यहां अब तक इस वायरस से 1,02,107 लोगों की जान जा चुकी है।डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को गत 11 मार्चन को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
इस बीच जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 5682000 मामले हैं और 354000 मौतें हुई हैं जबकि 2337000 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।