अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वाॅर्डों में निगरानी समितियों का गठन हाेे।
उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में ना आये।
योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वाॅर्डों में निगरानी समितियों का गठन किया जाय।
इन समितियों में नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, स्वच्छाग्रही, ग्राम चौकीदार आदि को सम्मिलित करके करते हुए व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों के द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में आए तो वे प्रशासन को सूचित करें।