अशाेेेक यादव, लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि सरकारों को प्रतिबंधों में ढील देते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
‘कोविड-19’ पर डब्ल्यूएचओ की नियमित प्रेस वार्ता में बुधवार को एक प्रश्न के उत्तर में संगठन के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे. रेयान ने कहा कि लगभग सभी महादेशों में कुछ देशों में नये मामले बढ़ रहे हैं जबकि कुछ देशों में कम भी हो रहे हैं।
संख्या के साथ ही उन देशों में इस महामारी से आसन्न खतरे को देखते हुये वह भारत, रूस, बंगलादेश, अफगानिस्तान, सूडान, फिलिस्तीन, यमन जैसे देशों तथा दक्षिण और मध्य अमेरिका जैसे क्षेत्रों को लेकर चिंतित हैं।