ब्रेकिंग:

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.4 करोड़ के पार, अब तक 16 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

अशाेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीके के इंतजार के बीच विश्व में इस महामारी से अबतक 7.4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 16 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में अबतक 74,087,090 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 16 लाख चालीस हजार लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। इस महामारी से अमेरिका, भारत और ब्राजील अभी तक से सबसे अधिक प्रभावित देश हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.69 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, सात हजार 339 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या 99.56 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 94.89 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.22 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,451 हो गयी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 70.40 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.83 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 27.08 लाख से ज्यादा हो गयी है, 47,994 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.65 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 59,472 मरीजों की मौत हाे चुकी है।

तुर्की में कोविड-19 से अब तक 19.28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,121 लागों की मौत हुयी है। ब्रिटेन में 19.18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 65,618 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 18.88 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 66,537 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.73 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,596 लोगों की मौत हुई है।

अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,365 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 14.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,560 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 14.07 लाख लोग आ चुके हैं तथा 23,865 लोगों की मौत हुई है।

मेक्सिको में कोरोना से अब तक 12.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 115,679 लाख से ज्यादा लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 11.59 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 23,914 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11.31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,883 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.86 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,754लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में 9.45 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 16,314 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 8.83 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,827 लोग काल के गाल में समा गए हैं। नीदरलैंड में कोरोना से करीब 6.50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,333 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 6.36 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 19,248 तक पहुंच गया है। बेल्जियम में कोरोना से 6.15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18,278 लोगाें की मौत हो चुकी है।

चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 5.94 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,882 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.78 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,636 तक पहुंच गया है। वहीं चिल्ली में कोविड-19 से अब तक 5.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15,949 लोगों ने जान गंवाई है।

रोमानिया में कोरोना वायरस से 5.71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 13,862 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.95 लाख से ज्यादा हो गई है और 7,156 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा में कोरोना से अब तक 4.85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 13,815 लोगों की मौत हुयी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,833 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.45 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,080 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से अब तक 4.06 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 6,794 लोगों की जान जा चुकी है।

स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से अब तक करीब 3.94 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 6,379 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से 3.65 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,034 लोगों की जान जा चुकी है। सऊदी अरब में भी कोरोना से 3.60 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि 6080 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,915 , बोलीविया में 9029, मिस्र में 6990, चीन में 4757 और ग्वाटेमाला में 4510 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com