लखनऊ। कोरोना वायरस दुनिया के 158 देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस से इटली में मृतक संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु के संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 7 हजार के पार चला गया है।
दुनियाभर में फिलहाल 167,511 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि चीन में अबतक 81,434 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चीन में करीब 3218 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।
साइप्रस में मंगलवार को जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) के 13 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।
मोरक्को में खतरनाक कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि एक को छोड़कर सभी मामले विदेशी नागरिकों में सामने आए हैं।
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग : राज्य में COVID-19 के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हुआ।
खबरों के अनुसार भारत में अभी तक संक्रमण के 120 मामले सामने आ चुके हैं। 12 मामलों को रिकवर कर लिया गया है।
Loading...