ब्रेकिंग:

विशाल भारद्वाज अगाथा क्रिस्टी की रचनाओं पर बनाएंगे फिल्म

फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ब्रिटेन की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी की रचनाओं पर भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म बनाएंगे। क्रिस्टी की कहानियां रहस्यमय खुफिया किरदार हर्क्यूल पोइरोट और मिस मार्पल पर केंद्रित है और भारद्वाज इन किरदारों को भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बुनेंगे।

निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पटकथा पर काम चल रही है। यह खुलासा अभी नहीं किया गया है कि क्रिस्टी के किस उपन्यास पर आधारित पटकथा लिखी जा रही है।

भारद्वाज महान नाटककार शेक्सपियर के दुखांत नाटकों ‘मैकबेथ, ऑथेलो, हैमलेट’ पर आधारित फिल्में ‘मकबूल, ओमकारा और हैदर’ के लिए मशहूर हैं। वह लेखिका के किरदारों पर अपनी कंपनी विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाएंगे और इसके लिए उन्होंने अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के साथ गठबंधन किया हैं।

भारद्वाज ने कहा कि वह क्रिस्टी के उन किरदारों की यात्रा पर जाने को तैयार हैं, जो भावनात्मक उथल-पुथल और द्वंद्वों से भरे हुए हैं। इस संबंध में पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com