ब्रेकिंग:

विलियमसन ने प्रियम से कहा, चिंता मत करो दोस्त तुमने अच्छी बल्लेबाजी की

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने शुक्रवार को आईपीएल में खेले गए मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में उन्होंने एक गलतफहमी में केन विलियमसन को रन आउट कर दिया था। प्रियम ने इस पर कहा कि उन्हें काफी बुरा लगा। इस रनआउट को देखकर कोई भी कह सकता है कि यह प्रियम की गलती थी।

प्रियम ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अभिषेक शर्मा से बात करते हुए कहा, “जब वह रन आउट हुए तब मुझे काफी बुरा लगा। उनका रन आउट होना गलती था, लेकिन इसके बाद सब कुछ अच्छा रहा।” उन्होंने कहा, “मैं जब डग आउट में गया तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करो दोस्त, तुमने अच्छी बल्लेबाजी की।”

प्रियम ने 26 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी कर टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 164 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। चेन्नई 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

अभिषेक के साथ अपनी साझेदारी पर प्रियम ने कहा, “अभिषेक जब बल्लेबाजी करने आए तो मुझ पर दबाव नहीं था क्योंकि हम एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं और एक दूसरे की ताकत को भी।” उन्होंने कहा, “हम दोनों एक दूसरे से घुल मिल गए और एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ लिया। अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगा मैं काफी खुश हूं।” हैदराबाद को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com