लखनऊ, 13 मार्च। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने पर विधानसभा वार आयोजित कार्यक्रमों में विपक्षी विधायकों को भी बुलाया गया है।
इसलिए विपक्ष के विधायकों को विरोध के बजाय, सहयोग के लिए आगे आना चाहिए, बेवजह के विरोध से क्षेत्र की जनता का ही नुकसान होता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना विस्तार कार्यक्रम के में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बहिष्कार का त्याग करना चाहिए। सरकार पारदर्शी तरीके से काम करना चाहती है।
गढ़वाली-कुमाउनी पुस्तकें लांच
सीएम ने कुमाउनी और गढ़वाली भाषा में तैयार कक्षा एक से पाचवीं तक की पाठ्य पुस्तकों के साथ ही शब्दकोष का भी विमोचन किया।
गैरसैंण का नियोजित विकास किया जाएगा
सीएम ने कहा कि गैरसैंण में राजधानी का विकास नियोजित तरीके से किया जाएगा। उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है, इसलिए गैरसैंण में विकास के लिए विशेषज्ञों की सलाह पर काम होगा।