राहुल यादव, लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर 73 साल बाद जीत हासिल कर भारत का गौरव विश्व मे बढ़ाया है। इस विजय पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन व ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विराज सागर ने भारतीय टीम को अविस्मरणीय जीत के लिए ढेर सारी बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने पहली बार थामस कप का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि-कोटि बधाई। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रयास सभी युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारतीय बैडमिंटन नई ऊंचाइयों को जरूर छुएगा। मैं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं भारतीय बैडमिंटन टीम को उनके योगदान और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं।
विराज सागर ने दी बैडमिंटन टीम को जीत की बधाई
Loading...