
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा, यह सांस्कृतिक राष्ट्रभाव की विजय स्मृति है। हम इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं।
इस दिन हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना प्राणोत्सर्ग कर दिया। राष्ट्र उत्सव के इस अवसर पर हमें आपसी सौहार्द के साथ ही देश की अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिये।