ब्रेकिंग:

विधान परिषद के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार

भाजपा ने उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा की। पार्टी के महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उपरोक्त नामों को स्वीकृति प्रदान की है।

उम्मीदवारों की सूची में लखनऊ खंड स्नातक से इं. अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरूजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक से यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ. दिनेश चंद्र, मेरठ खंड शिक्षक से श्रीचंद्र शर्मा तथा बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों।

महाराष्ट्र केऔरंगाबाद विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से शिरीष बोरालकर, पुणे विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से संग्राम देशमुख नागपुर विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से संदीप जोशी तथा अमरावती विभाग शिक्षक मतदारसंघ से नितिन रामदास धांडे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com