लखनऊ। विधान परिषद में कांग्रेस के नेता सदन दीपक सिंह ने कहा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है लेकिन वास्तविक धरातल पर स्थिति यह है कि किसानों की आय घटी है। सरकार किसानों के संबंध में पूछे गए मेरे एक सवाल का जवाब 4 महीने पहले कुछ और देती है और आज कुछ और देती है तो इससे साफ होता है कि किसानों के मुद्दे पर सरकार जनता को किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है।
विधानसभा सत्र में आज नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर किसानों को लेकर रोजगार को लेकर तमाम सवाल उठाए जिनके जवाब के लिए सुरेश खन्ना संसदीय कार्य मंत्री आगे आए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रदेश में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी में कानून व्यवस्था को लेकर तीखी बहस भी हुई और दोनों नेताओं ने अपना-अपना पक्ष सदन के सामने रखा।