अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधायक पद की शपथ ले ली है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। बीते दिनों जेल से बाहर आए आजम खान जेल में रहने के चलते अपने विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए थे।
उनके विधानसभा सत्र में शामिल होने को लेकर लगातार संशय बना हुआ था। लेकिन रविवार देर रात्रि में आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ लखनऊ आ चुके हैं। पिता के साथ ही बेटे और स्वार टांडा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी विधायक पद की शपथ ली।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजम खां की रिहाई पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया था। फिलहाल अभी तक आजम और अखिलेश में कोई मुलाकात नहीं हो पाई है। विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है। अब देखने वाली बात यह है कि सदन में जब सब बैठेंगे तो आजम का अखिलेश के प्रति क्या रुख रहता है।