ब्रेकिंग:

विद्युत विभाग में जम कर हो रहा भ्रष्टाचार, दस हाजार रुपये न देने पर 50-60 हजार रुपये जुर्माने की दी धमकी

कासगंज। भले ही योगी सरकार ने प्रदेष को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाह रही हो।लेकिन जनपद के विद्युत विभाग में भ्रष्टाचारी चर्म सीमा पर है।इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब श्यामलता पत्नी रामबाबू ने इसकी उच्चाधिकारियों से षिकायत की।उन्हेाने बताया कि कुछ दिन पूर्व में उन्होने एक मकान का बैनामा कराया जिसका विजली कनैक्षन नूरवानो पत्नी शेखर अली निवासी फ्रेण्डस कालोनी सहावर के नाम स्थापित है।जिसका उपयोग श्यामलता के द्वारा किया जा रहा है।उस कनैक्षन का बिल अभी तक नहीं आया था जिससे वह विल जमा नहीं कर सका।11 फरवरी को उसके घर पर विद्युत विभाग में तैनात उप खण्ड अधिकारी राजीव कुमार व अवर अभियन्ता अब्दूल्ला खान एवं राजपाल अपने विभाग के अन्य कर्मियों के साथ पहॅुचे।उप खण्ड अधिकारी ने उनको बिना कारण बताये उसके मकान से विद्युत मीटर उखाड़ लाये और उनके साथ अभद्र वयवहार करते हुए विजली घर में बात करने की कह कर चले गये।जव वह विजली घर में पहॅुचा तो उप खण्ड अधिकारी राजीव कुमार ने मामला रफा-दफा करने के दस हजार रुपये की मांग की।जब उसने रिष्वत न देने को कहा तो उप खण्ड अधिकारी ने उसे धमकाते हुए 50-60 हजार रुपये का जुर्माना भरने की बता कही।उन्होने उच्चाधिकारियों से षिकायत कर उक्त अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com