ब्रेकिंग:

विदेशों में फंसे 182 यात्रियों को शारजाॅॅह से विमान के जरिए लाया गया लखनऊ

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते जहां पूरी दुनिया में लॉक डाउन है और लोग परेशान हैं। जो लोग जहां फंसे हैं वह वहां से अपने घरों को आना चाहते हैं। ऐसे में सरकार ने एक पहल की है जिसके जरिए लोगों को ट्रेनों और प्लेनों के साथ लाया जा रहा है।

आज कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ में देखने को मिला।

जहां विदेशों में फंसे यात्रियों को शारजाह से लखनऊ विमान के जरिए लाया गया।

इस विमान में कुल 182 यात्री सफर कर रहे थे।

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कुल 182 यात्री उड़ान के जरिए लखनऊ आए हैं।

इनकी कुल संख्या 182 है। इन 182 यात्रियों में से 2 बच्चे भी शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जो भी यात्री आ रहे हैं उनकी एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा जो भी सरकार के गाइड लाइन है उसके अनुरूप उन सभी का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।

यात्रियों के लिए खाने-पीने का काउंटर भी लगाया गया है।

परिवहन निगम की बसे भी लगाई गई हैं जो इन पैसेंजरो को कोरनटीन सेंटर फ्री ऑफ कॉस्ट ले जाएगी।

पैसेंजरो के लिए पेड कोरेंटिन की व्यवस्था भी की गई है।

यानी कि अगर वह पेड करके होटलों में कोरेन्टीन होना चाहते हैं तो, उसकी भी व्यवस्था की गई है।

वह पैसे देकर वहां कोरेंटिन में रह सकते हैं।

आपको बता दें, विदेश से लौटे यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, जब वह अपने देश लौट कर आए।

उनका कहना है जब लॉक डाउन हुआ तब वह दुबई और शारजाह में फस गए थे।

जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन आज अपने देश लौटकर उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com