ब्रेकिंग:

विदेशी मुद्रा भंडार सात अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.623 अरब डॉलर बढ़कर 538.191 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ सप्ताह लगातार बढ़ने के बाद 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.939 अरब डॉलर घटकर 535.252 अरब डॉलर रहा। शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विदेशी मुद्रा भंडार सात अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.623 अरब डॉलर बढ़कर 538.191 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। 

विदेशी मुद्रा भंडार पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार गया था।

उक्त सप्ताहांत यह 8.223 अरब डॉलर बढ़कर 501.703 अरब डॉलर पर था।

केन्द्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों के गिरने से चौदह अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही।

इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 74.3 करोड़ डॉलर घटकर 491.550 अरब डॉलर के बराबर रहीं। 

विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्य डालर के प्रवाह के साथ साथ भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड और येन

जैसी मुद्राओं की डॉलर के साथ विनिमय दर में उतार चढ़ा से भी प्रभावित होता है।

इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 2.19 अरब डॉलर घटकर 37.595 अरब डॉलर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार भी 20 लाख डॉलर घटकर 1.479 अरब डॉलर रह गया।

 इस दौरान आईएमएफ के पास देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर कम होकर 4.628 अरब डॉलर रह गया।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com