लखनऊ। येस बैंक पर आरबीआई के वित्तीय व प्रबंधन प्रतिबंधों के बाद से निवेशकों में अफरा-तफरी का माहौल है। ग्राहक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालना चाह रहे हैं। लेकिन एटीएम निकासी, इंटरनेट बैंकिंग में परेशानी हो रही है।
येस बैंक की ब्रांचों पर लोगों की लाइने लगी हैं। इस बीच केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने निवेशकों को भरोसा दिया है। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कहा, किसी भी खाताधारक का पैसा डूबेगा नहीं।
रिजर्व बैंक और सरकार यस बैंक के मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ देख रही है। ऐसा रास्ता निकाला जाएगा कि किसी का हित प्रभावित न हो। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई ने मुझे भरोसा दिया है कि किसी भी येस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा। येस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है।
निर्मला सीतारमण ने कहा, केन्द्रीय बैंक एक जिम्मेदार नियामक के तौर पर येस बैंक संकट के समाधान के लिए तेजी से काम रहा है। आरबीआई का यह कदम ग्राहक, बैंक और अर्थव्यवस्था सभी के हित में होगा। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने भी कहा कि ग्राहकों का हित सर्वोपरि है। बैंक के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है। सुब्रमण्यम ने कहा, बैंक के पुनर्गठन पर भी विचार किया जा रहा है।
वित्त मंत्री के साथ बैठक के बाद सुब्रमण्यम ने कहा, केन्द्रीय बैंक का निर्णय सही है। बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाएगी। रिजर्व बैंक ने येस बैंक के किसी भी तरह के नया ऋण वितरण करने, ऋण पुनर्गठित करने, निवेश करने इत्यादि पर भी रोक लगा दी है।