कासगंज/गंजडुंडवारा। मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण इलाके में आठ परीक्षा केंन्द्रों पर हाई स्कूल व इन्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ हुई ।हर नारायन इन्टर कालेज में पंजीकृत 534 छात्र उपस्थित 476 छात्र अनुपस्थित 58 छात्र वैदिक कन्या इन्टर कालेज पंजीकृत 384 छात्र उपस्थित 321छात्र अनुपस्थित 63 छात्र एम आर शेरवानी हा0सेकेंडरी पंजीकृत 338 छात्र उपस्थित 305 छात्र अनुपस्थित 33 छात्र नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज पंजीकृत 312 छात्र उपस्थित 271 छात्र अनुपस्थित 41छात्र नगर पालिका कन्या उच्चतर स्कूल पंजीकृत 321छात्र उपस्थित 291 अनुपस्थित 30 छात्र प्रेमा देवी करन सिंह इन्टर कालेज सनौडी खास पंजीकृत 127छात्र उपस्थित 111छात्र अनुपस्थित 16 छात्र श्री रघुवीर सिंह यादव इन्टर कालेज महमूदपुर पंजीकृत 430छात्र उपस्थित 377छात्र अनुपस्थित 53 छात्र रहे । द्वितीय पाली में इंटर की साहित्यिक हिंदी व सामान्य हिंदी में हर नारायण इन्टर कालेज में पंजीकृत 655 उपस्थित 579 अनुपस्थित 76 वैदिक कन्या इन्टर कालेज में पंजीकृत 200 उपस्थित 164 अनुपस्थित 36 एम आर शेरवानी हा0सैकेंडरी स्कूल पंजीकृत 316 उपस्थित 269 अनुपस्थित 47 नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज में पंजीकृत 145 उपस्थित 132 अनुपस्थित 13 नगर पालिका कन्या उच्चतर विद्यालय में पंजीकृत 197 उपस्थित 183 अनुपस्थित 14 छात्र रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट कमलकांत ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया सीसीटीवी कैमरे चल रहे थे ।परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई।
विकास खंड गंजडुंडवारा में बोर्ड परीक्षा आज से हुई प्रारंभ
Loading...