नई दिल्ली। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना को अभी स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी बुलेट ट्रेन को मंजूरी नही मिल सकती।
पाटिल ने कहा कि हाईस्पीड रेलवे की परियोजनाओं के बारे में रेलवे ने दिल्ली-अमृतसर, वाराणसी-हावड़ा, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-नागपुर तथा चेन्नई-मैसूर ये सात हाईस्पीड मार्गों को चिह्नित किया गया था। पाटिल ने कहा कि इनमें से केवल एक दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेलमार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
हालांकि अभी तक उसे स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। महाराष्ट्र में रेलवे की अतिक्रमण वाली जमीन पर रहने वाले गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ कर उनका पुनर्वास किए जाने के एक अन्य सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस सुझाव पर भविष्य में इस विषय पर नीति बनाने के समय विचार किया जाएगा।