ब्रेकिंग:

वाराणसी को मोदी की सौगात, कल करेंगे 614 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

अशाेक यादव, लखनऊ। वाराणसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। चूंकि वाराणसी ही मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है ऐसे में यह घोषणा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हो जाती है। पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी में 614 करोड़ रुपये की लागत वाली करीब 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में लाइट एंड साउंड सिस्टम, गंगा प्रदूषण से जुड़ी नियंत्रण इकाई, केंद्रीय कारागार की चाहरदीवारी, सीड स्टोर आदि का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हवाईअड्डे पर बने दो एयरोब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com