अभिनेत्री वाणी कपूर की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं। अभिनेत्री का कहना है कि काम के मामले में यह साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है और इस बात से वह इंकार नहीं कर सकती हैं।
आने वाले समय में वाणी अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी, शमशेरा में वह रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी और इसके अलावा, वह आयुष्मान खुराना अभिनीत चंडीगढ़ करे आशिकी का भी हिस्सा हैं।
अभिनेत्री ने कहा, मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि यह साल काम के सिलसिले में मेरे लिए अच्छा रहा है। मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह के मौके मिल रहे हैं। मैं इतना व्यस्त कभी नहीं रही हूं।