ब्रेकिंग:

वरूण बेवरेजेज को सरस्वती हाईटेक सिटी में 24.7 एकड़ भूमि आवंटित, 1052.7 करोड़ के लागत से स्थापित होगा पेप्सी कम्पनी का प्लांट

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एवं औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के अथक प्रयास एवं नेतृत्व में संगम नगरी प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र सरस्वती हाईटेक सिटी में उद्योग के श्री गणेश का रास्ता साफ हो गया है। फास्ट ट्रैक मोड के माध्यम से यूपीसीडा ने पेप्सिको की अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी वरूण बेवरेजेज लिमिटेड को प्रयागराज के सरस्वती हाईटेक सिटी में 24.7 एकड़ यानी 100002.6 स्क्वायर मीटर भूमि आवंटित कर दिया। गुरूवार की देर रात में वरूण बेवरेजेज को ऑनलाइन भूमि आवंटन पत्र जारी किया गया। वरूण बेवरेजेज द्वारा अब जल्द ही रजिस्ट्री और पजेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्लांट स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। वरूण बेवरेजेज द्वारा डेढ़ वर्ष के अंदर सरस्वती हाईटेक सिटी में प्लांट शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरस्वती हाईटेक सिटी में उद्योग की स्थापना के लिए वरूण बेवरेजेज को भूमि आवंटित होने पर मंत्री नन्दी ने स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। वरुण बेवरेजेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीओओ कमलेश कुमार जैन ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से लखनऊ में मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए मंत्री नन्दी ने डायरेक्टर कमलेश कुमार जैन का स्वागत एवं अभिनंदन किया। डायरेक्टर कमलेश कुमार जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और सकारात्मक माहौल से निवेशकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डिजाइन किए गए ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस फ्रेमवर्क का मॉडल सराहनीय है।वरूण बेवरेजेज भूमि आवंटन के बाद कार्बोनेटेड शीतल पेय, फलों के गूदे या जूस आधारित पेय उत्पादन के लिए मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी के तहत सरस्वती हाईटेक सिटी में 1052.57 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। जिसमें करीब 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के मार्गदर्शन में राज्य में फास्ट ट्रैक भूमि आवंटन और मेगा परियोजनाओं को बढ़ावा देने की नीति अब तक विरल औद्योगिक प्रगति वाले क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है।वरूण बेवरेजेज प्रयागराज के साथ ही अमेठी, गोरखपुर और चित्रकूट में 3740 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है, जहां 5650 से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन की सम्भावना है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com