
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया जाएगा। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ”मिलिए कुकू से कल और पारिवारिक फिल्म के लिए तैयार रहें। जुग जुग जियो का ट्रेलर कल तीन बजे रिलीज होने जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनिल कपूर ने कहा,“सरप्राइज ऐसा जो आपको ‘झकास’ बोलने पर मजबूर कर दे। तैयार हो जाइए कल तीन बजे ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर के साथ।
राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, करण जौहर ने वायकॉम 18 के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहें हैं।
फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल मुख्य किरदार में नजर आएंगे।