शिया धर्मगुरू और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ कल्बे सादिक का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह करीब 83 वर्ष के थे।
डा सादिक के पुत्र सिब्तैन नूरी ने कहा “अब्बा का इंतकाल हो गया है। रात करीब दस बजे एरा हॉस्पिटल में उन्होने अंतिम सांस ली। वह पिछले करीब डेढ़ महीने से भर्ती थे। हालत बिगड़ने पर उन्हे पिछली 17 नवम्बर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।”
मौलाना सादिक कैंसर से ग्रसित थे। पिछले दिनों उन्हे निमोनिया हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरू के निधन पर शोक व्यक्त किया है और दिवगंत आत्मा की शांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दुनिया में अपनी उदारवादी छवि के लिये माने जाने वाले डॉ. सादिक ताउम्र निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिये काम करते रहे। बुधवार को चौक स्थित इमामबाड़ा गुफरमाब में उन्हे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।