ताखा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर आज अचानक ऊसराहार थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने दफ्तर आवास माल तथा विभिन्न बिंदुओं की थानाध्यक्ष से जानकारी ली।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले दफ्तर का निरीक्षण किया थाना पुलिस का रख रखाव ठीक ठाक पाया। फिर आवासों को देखा तथा माल को भी देखा पुलिस के पास जो वाहन आदि कब्जे में है उनको भी देखा । इसके बाद थानाध्यक्ष ऊसराहार से बीट गठन की जानकारी जुटाई तथा पुलिस चौकियों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।। निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आज थाना दिवस तथा थाना का निरीक्षण भी किया है यहां मात्र एक शिकायत आई है। तथा निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक पाया।। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद थानाध्यक्ष जितेंद प्रताप सिंह उपनिरीक्षक वीनेश जादौन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना ऊसराहार का किया आकस्मिक निरीक्षण
Loading...