राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ग्रेड प्रथम (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की तिथि का ऐलान कर दिया है।
आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के मुताबिक वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 22 फरवरी, 2021 से 1 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
इस परीक्षा का आयोजन 204 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा। पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 27 सितंबर के बीच किया जाना था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एग्जाम स्थगित कर दिया गया था।
आयोग के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के कार्यकाल में यह पहली परीक्षा तिथि जारी की गई है।
आयोग ने बताया है कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम समय पर जारी कर दिया जाएगा।