अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भाग दो में कई नये चेहरों को बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है इन्हीं नये चेहरों में से एक चेहरा है बलिया के रहने वाले दानिश आज़ाद अंसारी का जिन्हें योगी सरकार भाग दो के मंत्री मंडल में जगह देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज मंत्रालय सौंपा गया है। शिक्षा की बात करें तो दानिश आज़ाद अंसारी ने मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है साथ वह भाजपा की यूथ विंग एबीवीपी से भी जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वे भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं।
बुधवार को ठीक साढ़े दस बजे अपने मंत्रायल पहुंचकर अपना कार्यभार संभालते हुए पहले ही दिन से सख़्त तेवर दिखाते हुए मंत्री दानिश आज़ाद अंसार ने अपने इरादे ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह होगी कि इस मंत्रालय को लेकर जो भी शिकायत अल्पसंख्यक समुदाय की होगी उसे यथा शीघ्र दूर किया जाए, साथ ही वक़्फ़ बोर्ड में फैली अनियमतताओं को दूर किया जाए।
शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद से मुलाकात तथा वक्फ बोर्ड में निरंतर मिल रही शिकायतों और बोर्ड में फैली अनियमतताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी उनसे मुलाकात सार्थक रही और मैंने उन्हे यह आश्वाासन दिया है कि बोर्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ियां नज़र आयेंगी तो उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी जवाद साहब से कई अहम बिंदुओं पर भी चर्चा हुई जिसके लिए हमें पूरी संजीदगी के साथ काम करने की आवश्यकता है।
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अपने साफ़ कहा कि आज मेरा आफ़िस में पहला दिन है। मैं अपने अधीनस्त अधिकारियों से मुलाकात कर एक रणनीति तैयार करूंगा जिसके बाद क्रमबद्ध तरीके से हर काम को पूरी निष्ठा और नियमता अंजाम दूंगा। उन्हों यह भी कहा कि मैं साफ कर दूं कि मुझे जिस मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है इसकी बेहतरीन छवि को धार देने के लिए मैं दफ़्तर में नहीं बल्कि ग्राउंड लेवल पर अल्पसंख्यक समाज के बीच जाकर हर काम को अंजाम दूंगा। काम को लेकर हम किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। बता दें कि मौलाना कल्बे जवाद और मंत्री दानिश आजाद अंसारी के बीच शिया वक्फ बोर्ड में फैली अनियमतताओं को लेकर कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई है।
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस तरह से बिना किसी भेदभाव के अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाते हुए जिस तरह से कार्य किये हैं उसी का अंजाम है कि आज बड़ी तादाद में मुसलमान प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी पर अपनी आस्था जताते हुए जुड़ रहा है।
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मदरसों की शिक्षा पर मेरा विशेष फ़ोका रहेगा। इसके लिए मैंने तय किया है कि आईआईटी के प्रोफेसर्स की मदद से रणनीति तैयार कर हम मदरसा शिक्षा को नया आयाम देंगे। हम उप्र के मदरसों की शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ेंगे जिससे मदरसों के बच्चों का उत्थान हो सके साथ ही उनकी रोज़गार की भी गांरंटी हो सके।