सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के मंत्री शिवेश मोहन ने बताया कि आज दिनांक 19.11.2022 को टूर्नामेंट का सातवां मैच पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक व वेस्टर्न सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें वेस्टर्न सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किए जाने का फैसला किया पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 149 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाए गए पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक की तरफ से गौरव यादव द्वारा शानदार 61 रन व आशीष कुशवाहा द्वारा 29 रन की पारी खेली गई वेस्टर्न सुपर किंग की तरफ से शहाबुद्दीन ने 3 विकेट अर्जुन कश्यप ने 2 विकेट प्राप्त किए
वेस्टर्न सुपर किंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिए परंतु बाद में अर्जुन कश्यप वह टीम के कप्तान अंकुर अग्रवाल द्वारा शानदार 70 रन की पार्टनरशिप करते हुए अर्जुन कश्यप ने 46 रन व अंकुर अग्रवाल ने 24 रन की शानदार पारी खेली परंतु वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके वेस्टर्न सुपर किंग 112 रन पर ऑल आउट हो गई 15.5 ओवर मैं वर्ल्ड बैंक की तरफ से अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा चार विकेट लिए गए व सुनील आशीष सिंह द्वारा दो-दो विकेट प्राप्त किए गए टूर्नामेंट का सातवां लीगमैच पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक ने 37 रनों से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक विश्वकर्मा को दिया गया जिन्होंने चार विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिलाई मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव मंत्री कमल सिंह अधिकारी द्वारा प्राप्त कराया गया और सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया कल कल दिनांक 20 11:00 22 को टूर्नामेंट का दो मैच सहारा सीएसडी ग्राउंड गोमती नगर में खेले जाने हैं पहला मैच पीडब्ल्यूडी गोंडा बनाम व् पीडब्ल्यूडी वेस्टर्न सुपर किंग वह दूसरा मैच पीडब्ल्यूडी प्रयागराज एस के बनाम वर्ल्ड बैंक पीडब्ल्यूडी के बीच खेला जायेगा।