नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उसकी कोई आर्थिक नीति नहीं है जिसके कारण आम जनता की मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार पड़ रही है। वाड्रा ने ट्वीट कर कहा “आपकी पाई-पाई जोड़कर बनाई गई मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार है।
भाजपा सरकार की एक भी आर्थिक नीति ऐसी नहीं है जिससे मिडिल क्लास, गरीब तबके की आमदनी ज्यादा हो सके और खर्च कम। मिडिल क्लास तथा गरीब तबके के लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनको दैनिक खर्च चलाने के लिए कर्ज न लेना पड़े।” बाद में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ गये हैं।
खाने के तेल में आग लगी है और 15 महीने से लगातार इसके दाम बढ़ रहे हैं। आटा, दाल, तेल सब्जी आदि के दाम जिस स्तर पर है वह भी जल्द बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम में आग लगी है और सरकार की बेरुखी है। आलू जैसी सब्जियों की मांग आधी रह गई और उसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कीमतों को घटाने की कोशिश कर सकती है लेकिन वह घाव पर नमक लगाने का काम कर रही है। इस बीच संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर ट्वीट कर कहा “बेचने, लूटने और मुनाफ़ा कमाने में भाजपा सरकार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। एक साल में महंगाई-पेट्रोल- 66.1 प्रतिशत, डीजल- 60.6 प्रतिशत, धातुएँ- 24.8 प्रतिशत, सब्जियां-23.2 प्रतिशत, आलू-19.8 प्रतिशत, गेहूँ – 10.7 प्रतिशत।”