संघ लोक सेवा आयोग ने 42 पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंजीनियरिंग या एमबीबीएस की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्योंकि लोक सेवा आयोग असिस्टेंट इंजीनियर (quality assurance), फोनमैन (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट इन कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर पद क्लीनिकल हीमैटोलॉजी, इम्यूनो हीमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन, मेडिकल ऑनकोलॉजी एंड निओनैटोलॉजी के पदों को भरा जाना है।
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदक ध्यान रखें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। ध्यान रखें कि प्रत्येक पद के लिए रिक्तियों की संख्या और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदनकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन/विज्ञापन जरूर पढ़ लें।
वेबसाइट – आवेदनक upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।