अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज यानी शुक्रवार को BJP की आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी में आगे के समय में होने वाले कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा होगी।
सूत्रों की मानें तो इस अहम बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी राधामोहन सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। यह बैठक बीजेपी ऑफिस में सुबह 10 बजे से होगी। आने वाले समय में भाजपा किस रणनीति से राज्य में आगे बढ़ेगी, इस पर ध्यान दिया जाएगा।
इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मिले अभियानों को बूथ स्तर पर लागू करने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही उन जगहों पर फोकस होगा जहां पार्टी अपना स्थान नहीं बना पाई थी। आज होने वाली भाजपा की इस बैठक के लिए सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है।