ब्रेकिंग:

लोकल बॉडीज में 455 पदों पर भर्तियां जल्द, निकाय निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में निकायों में अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता बनने की युवाओं की चाहत पूरी होने वाली है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने ईओ के 204 और जेई के 209 पदों समेत कुल 455 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन निकालकर छह माह में भर्ती पूरी करने की तैयारियों में जुट गया है।

प्रदेश में मौजूदा समय में 490 नगर पंचायतें हैं। इनमें से 204 नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी के पद खाली हैं।

स्थानीय निकाय निदेशालय ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, जिससे कि जरूरत के आधार पर निकायों में ईओ की तैयाती की जा सके।

हालात यह हैं कि जरूरत के अनुसार अधिशासी अधिकारियों के न होने की वजह से कुछ अधिकारियों को दो-दो नगर पंचायतों की जिम्मेदारी देकर काम चलाया जा रहा है। इससे निकायों में विकास का काम भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इन पदों के लिए आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

निकायों में रिक्त पदों उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हिन्दी, अंग्रेजी के अखबारों में भी विज्ञापन देखा जा सकेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
अधिशासी अधिकारी- 204
राजस्व निरीक्षक – 24
जेई सिविल – 80
जेई जल – 111
जेई विद्युत यांत्रिक – 18
लेखा परीक्षक – 18

केंद्रीय सेवा की भर्ती:
इन पदों पर भर्ती वालों को केंद्रीयत सेवा का कर्मचारी माना जाएगा और इनका तबादला भविष्य में किसी भी निकाय में किया जाएगा। निकायों में अकेंद्रीयत और केंद्रीयत सेवा दो तरह के कर्मचारियों की तैनाती होती है।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com