अशोक यादव, लखनऊ।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है।
फिलहाल मंत्रिमंडल को छोटा ही रखा गया है।
नई कैबिनेट में अभी केवल 5 मंत्री ही शामिल किए गए हैं।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सादे समारोह में पांच मंत्रियों शपथ दिलाई।
भाजपा से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह ने मंत्री पद की शपथ थी।
तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को सिंधिया गुट से कैबिनेट में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है।
इन दोनों ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ी थी, और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
कांग्रेस सरकार में तुलसी सिलावट के पास स्वास्थ्य विभाग और गोविंद सिंह राजपूत के पास परिवहन विभाग मौजूद था।
मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा गया है.
नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड इलाके से आते हैं साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया गया है। महिला और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व मीना सिंह, ओबीसी वर्ग से कमल पटेल, अनुसूचित जाति वर्ग से सिलावट और सामान्य वर्ग से डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।