ब्रेकिंग:

लॉकडाउन 4.0: श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा, जौनपुर की जगह पहुंची वाराणसी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। वहीं दूसरे राज्यों से लाने के लिए प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन इनमें से कुछ ट्रेनें भी लेटलतीफी का शिकार हो जा रही हैं।

यात्रियों का आरोप है कि इन ट्रेनों को भी जगह-जगह घंटों तक खड़ा कर दिया जा रहा है। जिसकी वजह से यात्रा कर रहे श्रमिक भीषण गर्मी, भूख और प्यास का शिकार हो रहे हैं। ट्रेनों को जगह-जगह रोके जाने से परेशान होकर अब श्रमिक हंगामे पर उतर आए हैं।

शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना वाराणसी और डीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) के बीच हुई। जब घंटों तक ट्रेन रोके जाने से परेशान होकर उसमें सवार सैकड़ों श्रमिक रेलवे ट्रैक पर उतर आए और जमकर हंगामा किया।

यही नहीं सैकड़ों की तादाद में रेलवे ट्रैक पर मौजूद श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों दूसरे ट्रैक पर आती हुई ट्रेन को भी रोकने का प्रयास किया।

महाराष्ट्र के पनवेल से सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जौनपुर के लिए निकली थी। लेकिन ट्रेन बीच रास्ते में जौनपुर के बदले दीनदयाल जंक्शन की तरफ मोड़ दिया गया। इसके बाद यह ट्रेन वाराणसी होते हुए काशी स्टेशन पर पहुंची।

ट्रेन में सवार श्रमिकों के अनुसार काशी स्टेशन पर यह ट्रेन तकरीबन 6 घंटे से ज्यादा देर तक खड़ी रही। इसके बाद किसी तरह से ट्रेन आगे के लिए बढ़ी तो काशी और दीनदयाल जंक्शन के बीच पड़ने वाले एक छोटे से स्टेशन व्यास नगर पर रोक दिया गया।

यहां पर भी ट्रेन तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक खड़ी रही। एक तो ट्रेन को जौनपुर के बदले दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन लाए जाने से पहले से ही इसमें सवार यात्री आक्रोशित थे। ऊपर से वाराणसी और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच ट्रेन कई घंटों तक खड़ी रही।

जिसको लेकर व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में यहां पर यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर आए और हंगामा करने लगे।

श्रमिकों का हंगामा और आक्रोश को देखते हुए ट्रेनों के ड्राइवर ट्रेन छोड़कर वहां से हट गए। तकरीबन दो घंटे तक यात्रियों ने यहां पर हंगामा किया।

सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची तो वहां से बसों में बैठाकर इन तमाम श्रमिकों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना कर दिया गया।

श्रमिक स्पेशल की एक यात्री अंजनी शर्मा ने कहा हम लोगों को पनवेल से जौनपुर का टिकट लिया था। जौनपुर ना ले जाकर इधर काशी में रोक दिया। हम लोगों को ट्रेन में चलते-चलते 3 दिन हो गया है। 2 दिन से बिना खाए हुए हम लोग पड़े थे। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा था इसीलिए हंगामा हुआ।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com