अशाेेेक यादव, लखनऊ। लॉकडाउन 3.0 जो कि 4 मई को शुुुरू हो चुका हैै और इसी के साथ मौजूदा सरकार ने उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु’ और ‘अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु’ प्रक्रिया शुुुरू कर दी है।
इसी को देखते हुए कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कॉग्रेस के निम्न लोग हैं-
अजय कुमार लल्लू (9415826419) आराधना मिश्र मोना (9839012804) पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (9810070781) पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य (9871103294) पूर्व विधायक अजय राय (9453048400) सोहेल अंसारी (9415213499) पूर्व विधायक पंकज मलिक (9818011636)